About
गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज
घोर संयमी, आगमों के गहन ज्ञाता,अति-विनीत,कुशल प्रवचनकार, व्यवहार कुशल, सरलता की मिसाल, भक्तों के संकट मोचक
सूर्य के सामान ही तेजस्वी, ओजस्वी, यशस्वी और वर्चस्वी थे हमारे आराध्य, संघशास्ता, शासन-प्रभावक, संघ-शिरोमणि, महामहिम, चरित-नायक, पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री सुदर्शन लाल जी म.सा.। वे अपने नाम से भी, काम से भी, द्रव्य से भी और भाव से भी 'सुदर्शन' थे। वे सूर्य देवता के उदय और अस्त को अपने विराट व्यक्तित्व में समेटे हुए थे। उनका पावन जन्म 4 अप्रैल 1923 को सूर्योदय के समय हुआ और निधन २५ अप्रैल 1999 को सूर्यास्त के समय।
Services
What We Do?
Target
News
News Feeds
August 3, 2019
गुरु समर्पण वर्ष
आओ करे समर्पित एक वर्ष, अपने जीवन सर्वस्व गुरुदेव को सहर्ष